संपूर्ण स्वास्थ्य तभी प्राप्त हो सकता है, जब आप उन मुद्दों पर भी बात करें जिन पर बात करने में झिझक होती है और उनका निदान किया जाए. ऐसे मुद्दे अक्सर यौन स्वास्थ्य से जुड़े होते हैं.
सेहत को लेकर हम सभी को सजग रहना चाहिए. यही वजह है कि हम आपसे लगातार सेहत से जुड़े टिप्स साझा करते हैं. सेहत से मतलब है संपूर्ण स्वास्थ्य. संपूर्ण स्वास्थ्य तभी प्राप्त हो सकता है, जब आप उन मुद्दों पर भी बात करें जिन पर बात करने में झिझक होती है और उनका निदान किया जाए. ऐसे मुद्दे अक्सर यौन स्वास्थ्य से जुड़े होते हैं. एनडीटीवी के आस्क ए डॉक्टर सेक्शन में अक्सर लोग अपने सवाल पूछकर निदान जानना चाहते हैं. इन सवालों में अक्सर यौन जीवन या यौन समस्याओं जुड़े सवाल होते हैं. कुछ समय पहले एक ऐसा सवाल पूछा गया जिसे व्यापक रूप से समझने की जरूरत है. सवाल था 'मेरे एक मित्र ने 8 से 11 साल की उम्र में सेक्स किया था. उस समय तक वह इस बारे में नहीं जानती थी. अब वह बहुत ही तनाव में है और मुझसे पूछती रहीत है कि उसे एड्स हो जाएगा? लगता है कि उस समम उसका मासिक धर्म शुरू नहीं हुआ था.