- टेक्सास के रहने वाले पैरेंट्स लैरी और ट्वान्या सम्प्टर की टीनेजर बेटी मैडलिन को सजा दी
- इंस्टाग्राम पर मैडलिन के 2700 फॉलोअर्स थे, 15 दिन पिता ने अकाउंट संभाला, बढ़कर 12 हजार 700 हुए
- लड़कों की पार्टी में जाने पर मैडलिन को माता-पिता ने सजा दी थी, हैशटैग बदलकर संदेश दिया अब मेरा कंट्रोल है
टेक्सास. दिन-रात फोन यूज करने और लड़कों की पार्टी में चुपके से जाने पर अमेरिका के टेक्सास के रहने वाले पैरेंट्स लैरी और ट्वान्या ने अपनी टीनेजर बेटी मैडलिन को अनौखी सजा दी। उन्होंने बेटी के सामने सजा के दो विकल्प रखे। पहला-एक महीने के लिए फोन का इस्तेमाल बंद करना और दूसरा 15 दिन के लिए माता-पिता के पास फोन रखना और उन्हें सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करने देना। मैडी फोन से एक महीना दूर नहीं रहना चाहती थी, इसलिए दूसरा ऑप्शन चुना, लेकिन वह नहीं जानती थी कि इन 15 दिनों में उसके पिता स्टार बन जाएंगे।
मैडलिन ने लैरी को फोन देने से पहले पोस्ट किया, मैं 15 दिनों के लिए सोशल मीडिया अकाउंट का कंट्रोल अपने पैरेंट्स को दे रही हूं, तो इस दौरान कुछ मजेदार पोस्ट्स के लिए तैयार रहें। 11 नवंबर को लैरी ने जब मैडलिन का फोन लिया तब इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 2700 थी। दो हफ्ते बाद यह संख्या 12 हजार 700 तक पहुंच गई। इतना ही नहीं उसे मिलने वाले लाइक्स भी दुगने हो गए। अभी फॉलोअर्स की संख्या 15 हजार से अधिक है। यह सब हुआ लैरी की फनी पोस्ट्स के कारण हुआ।