मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय में शल्यक्रिया के क्षेत्र में इतिहास रचा गया. यहां दो माह के मासूम की थ्री-डी लेप्रोस्कोपिक शल्यक्रिया (3D Laparoscopy Surgery) के जरिए मलद्वार बनाया गया. राज्य में हुई यह पहली थ्री-डी लेप्रोस्कोपिक शल्यक्रिया है. खबरों के अनुसार, कटनी निवासी दो माह के बच्चे में जन्म से मलद्वार न होने और उसके मूत्रनलिका से जुड़ाव के चलते बच्चे का स्वस्थ रहना मुश्किल हो गया था. इस स्थिति में शल्यक्रिया के जरिए बच्चे का मलद्वार बनाना चुनौतीपूर्ण था.
शल्यक्रिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. विकेश अग्रवाल ने कहा, "बच्चे के शरीर में थ्री-डी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी' कर नया मलद्वार बनाया गया. राज्य में होने वाली बच्चे की यह पहली थ्री-डी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी है."