Bigg Boss 13: हितेन तेजवानी और काम्या पंजाबी ने लगाई अरहान और रश्मि की क्लास, बोलीं- गलती बार-बार नहीं होती


बिग बॉस 13 में हर रोज कोई न कोई नया ट्विस्ट आ रहा है। ऐसे में खट्टी-मीठी नोंकझोंक के चलते कुछ नए रिश्ते भी बनते नजर आ रहे हैं। आज 'वीकेंड का वार' एपिसोड में घर वालों से मिलने उनके दोस्त और परिवार के लोग आने वाले हैं। इसी के चलते घर में आज काम्या पंजाबी और हितेन तेजवानी आएंगे। ये दोनों ही बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स हैं। दोनों रश्मि देसाई और अरहान खान को लताड़ते नजर आएंगे और उन्हें असली का आइना दिखाएंगे।


काम्या पंजाबी बिग बॉस को बहुत नजदीकी से फॉलो करती हैं। ऐसे में वे शायद इनकी सबसे बड़ी फैन हैं। आज काम्या अरहान को कहती नजर आएंगी कि आप चाहे रश्मि को वहां ये यहां तक ले आए हों लेकिन शो के हिसाब से आपका बैंक बैलेंस जीरो है। प्यार ऐसे नहीं होता है। इसके बाद वे रश्मि से कहती दिखाई देंगी कि इंसान एक बार गलती करता है बार-बार नहीं। इसलिए ध्यान से गेम खेलें।