बिल गेट्स, टॉम क्रूज और जॉर्ज बुश को आइस बकेट चैलेंज के लिए प्रभावित करने वाले पीट फ्रेट्स का निधन



  • 34 साल के पीट फ्रेट्स का सोमवार को निधन हुआ, उन्होंने 2014 में एएलएस आइस बकेट चैलेंज शुरू किया था

  • इस चैलेंज का मकसद न्यूरोलॉजिकल बीमारी- 'लू गेहरिग डिजीज' से पीड़ित लोगों के लिए फंड जुटाना था

  • चैलेंज के तहत लोगों को अपने ऊपर बर्फीले पानी की बाल्टी उड़ेलनी होती थी, साथ ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना होता था

  • माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स से लेकर हॉलीवुड निर्देशक स्टीवन स्पिलबर्ग ने भी यह चैलेंज लिया था


 

वॉशिंगटन. दुनियाभर में आइस बकेट चैलेंज को लोकप्रिय बनाने वाले पीट फ्रेट्स का सोमवार को 34 साल की उम्र में निधन हो गया। फ्रेट्स खुद न्यूरोलॉजिकल डिजीज- एएलएस (एम्योट्रोफिक लेटरल स्लेरोसिस) से पीड़ित थे, इसे लू गेहरिग डिजीज के नाम से भी जाना जाता है। उन्हें इस बीमारी का पता 2012 में 27 साल की उम्र में चला था। बेसबॉल खिलाड़ी रहे फ्रेट्स ने इसके बाद 2014 में उन्होंने आइस बकेट चैलेंज शुरू किया। इसके तहत लोगों को अपने ऊपर बर्फीले पानी की बाल्टी उड़ेलनी होती थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना होता था। इस चैलेंज का लक्ष्य न्यूरोलॉजिकल बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए चैरिटी इकट्ठा करना था। 


फ्रेट्स से प्रेरणा लेते हुए इस चैलेंज को दुनियाभर के लोकप्रिय लोगों ने लिया। इसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज तक शामिल थे।