मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने बायॅफ्रेंड रॉबर्ड सेंडबर्ग (Robert Sandberg) से सगाई की खबर खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. मिया ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि वह प्लान के मुताबिक 2021 में नहीं, बल्कि अगले साल गर्मियों में ही शादी करने जा रही हैं.
मुंबई. एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम रहने के बाद उसे अलविदा कह चुकीं मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने शादी करने का फैसला कर लिया है. मिया ने इसी साल मार्च में अपने बॉयफ्रेंड रॉबर्ड सेंडबर्ग (Robert Sandberg) से सगाई की थी और तब ये फैसला लिया था कि यह 2021 में शादी करेंगे. लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है कि मिया ने अपनी शादी प्री-पोन्ड कर दी है. मिया अब अगले साल गर्मियों में यानी 6 महीनों में शादी करने जा रही हैं. शादी की डेट पहले करने पर कई लोग सवाल उठाने लगे कि क्या मिया प्रेग्नेंट हैं? ऐसे में मिया ने इस पर भी सफाई दी है.
मिया खलीफा ने पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ दी है. उन्होंने बायॅफ्रेंड रॉबर्ड सेंडबर्ग से सगाई की खबर खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इसी के साथ अपनी शादी के प्लान भी फैंस को बताए थे. अब मिया ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि वह प्लान के मुताबिक 2021 में नहीं, बल्कि अगले साल गर्मियों में ही शादी करने जा रही हैं. अब उन्हें इतने कम समय में अपनी शादी प्लान करने की टेंशन है.