दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी तुंजी मिस यूनिवर्स बनीं

68वें मिस यूनिवर्स समारोह का खिताब  को दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी तुंजी ने जीता। प्यूर्टो रिको की मैडिसन एंडरसन फर्स्ट रनर-अप जबकि मेक्सिको की सोफिया अरागॉन सेकंड रनर-अप रहीं। भारत का नेतृत्व कर रहीं 26 साल की वर्तिका सिंह टॉप 10 में भी जगह नहीं बना सकीं। इस प्रतियोगिता में 90 देशों ने हिस्सा लिया।


कौन हैं वर्तिका
मिस यूनिवर्स के लिए भारत का प्रतिनिधित्व लखनऊ की 26 साल की वर्तिका सिंह ने किया। वे पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स हैं और यूपी के राज्य पोषण मिशन की ब्रैंड ऐम्बैसडर हैं। विश्व बैंक में क्वालिटी एश्योरेंस के लिए तकनीकी सलाहकार के तौर काम कर चुकी हैं। वर्तिका ने 2015 में फेमिना मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया था।