नई दिल्लीः आमतौर पर महिलाएं अपने प्राइवेट पार्ट से जुड़ी समस्याओं के बारे में किसी से भी डिस्कस करने में बहुत हिचकिचाती हैं. यहां तक की डॉक्टर से भी अपनी बात बड़ी ही मुश्किल से कह पाती हैं. इन्हीं में से एक समस्या है महिलाओं के प्राइवेट पार्ट मतलब की वजाइना में ढीलापन (vaginal sagging) होना. वजाइना (योनि) में ढीलापन कई बार महिलाओं के उनके अपने पार्टनर से रिश्तों को भी काफी प्रभावित करती है. यही नहीं योनि मार्ग में ढीलापन उनके कॉन्फिडेंस को भी काफी प्रभावित करता है. क्योंकि ऐसी स्थिति में पुरुष सेक्स के दौरान रुचि नहीं ले पाते.
वैसे तो वजाइना में ढीलेपन के कई कारण होते हैं, लेकिन इनमें जो सबसे बड़ा कारण होता है वह है चाइल्ड बर्थ, मीनोपॉज (Menopause) और मल्टीपल पार्टनर्स के साथ सेक्शुअली एक्टिव होना. नेचुरल डिलीवरी होने पर वजाइना के इलास्टिन टिश्यूज रप्चर हो जाते हैं, जो कभी हील नहीं हो पाते. इसी कारण वजाइना में ढीलापन आ जाता है. तो चलिए बताते हैं आपको कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से आप अपनी योनि में होने वाले ढीलेपन से (Vaginal Sagging) को टाइट कर सकते हैं.
फिटकरी(Alum)
फिटकरी वजाइना(vagina) को टाइट करने की सबसे अच्छी और कारगर घरेलू नुस्खा बताया जाता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा लें और इसे अच्छे से पीस लें. एक चम्मच फिटकरी का पाउडर लें और इसे 2 से 3 ग्लास पानी में उबाल लें. अब इस पानी को ठंडा होने के लिए रख लें. इस पानी से रोजाना दिन में 2 से 3 बार वजाइना को साफ करें, इससे आपको लाभ जरूर मिलेगा.