- दैनिक भास्कर की 23वीं वर्षगांठ पर आयोजन, इंदिरा आईवीएफ है प्रस्तुतकर्ता
- फिल्म, साहित्य, मोटिवेशन से जुड़ी शख्सियतों से रूबरू होने का मौका मिलेगा
जयपुर. राजस्थान में पहले ही दिन से नं. 1 अखबार के रूप में स्थापित हुआ दैनिक भास्कर अपनी ऐतिहासिक सफलता के 23 वर्ष पूरे कर चुका है। इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए जयपुर में 16 दिसंबर से 'भास्कर उत्सव' का आयोजन हो रहा है। 26 दिसंबर तक चलने वाले इस उत्सव में पाठकों की राय से कार्यक्रमों की समृद्ध शृंखला बुनी गई है। उत्सव की शुरुआत प्रसून जोशी की चर्चा से होगी। प्रसुन जोशी साहित्या, सियासत और समाज के रंगों पर सीतपुरा स्थित जेईसीसी ऑडिटोरियम में चर्चा करेंगे।
पाठकों की राय से तय हुए कार्यक्रम
16 से जयपुर में होने वाले 'भास्कर उत्सव' में कार्यक्रमों की समृद्ध शृंखला पाठकों की राय से बुनी गई है। भास्कर उत्सव में मोटिवेशनल व बिजनेस टॉक, अनसुनी-अनकही बातें, मैं कोई ऐसा गीत गाऊं, रन फॉर लाइफ, कवि सम्मेलन जैसे आयोजन होंगे। भास्कर उत्सव के प्रायोजक हैं इंदिरा आईवीएफ, जिन्होंने भारत में 50 हजार से अधिक आईवीएफ प्रेग्नेंसी का रिकॉर्ड कायम किया है। भास्कर ने 19 दिसंबर, 1996 को जयपुर में शुरुआत की थी। पाठकों के असीम प्यार से यह यात्रा अनवरत जारी है। इस शृंखला के सह प्रायोजक एसबीआई बैंक व सहयोगी डिस्काउंट मास्टर हैं।
दीपिका, कुमार विश्वास समेत कई हस्तियां आएंगी
उत्सव में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, फिल्म निर्देशक-लेखिका मेघना गुलजार, पत्रकार बरखा दत्त, गीतकार जावेद अख्तर, साहित्यकार प्रसून जोशी, पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा शिरकत करेंगे। कवि कुमार विश्वास, मुमताज नसीम, कविता तिवारी, सुनील जोगी, सुदीप भोला, जानी बैरागी व अमन अक्षत, इंटरनेशनल लाइफ कोच गौर गोपालदास, गली बॉय फेम सिद्धांत चतुर्वेदी व प्यार का पंचनामा फेम सन्नी सिंह व सोनाली सहगल भी उत्सव को यादगार बनाएंगे।
उत्सव का हर दिन खास
- 16 दिसंबर: साहित्य, सियासत एवं समाज : प्रसून जोशी के साथ
- 17 दिसंबर: पेंटिंग कॉम्पीटिशन : गली बॉय फेम सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ
- 18 दिसंबर: बिजनेस टॉक : पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा के साथ
- 19 दिसंबर: मोटिवेशनल टॉक : इंटरनेशनल लाइफ कोच गौर गोपालदास के साथ
- 20 दिसंबर: अनसुनी और अनकही बातें : दीपिका पादुकोण, मेघना गुलजार एवं बरखा दत्त के साथ
- 22 दिसंबर: रन फॉर लाइफ : प्यार का पंचनामा फेम सन्नी सिंह व सोनाली सहगल के साथ
- 24 दिसंबर: मैं कोई ऐसा गीत गाऊं : जावेद अख्तर के साथ
- 25 दिसंबर: कवि सम्मेलन : कुमार विश्वास, मुमताज नसीम, कविता तिवारी, सुनील जोगी, सुदीप भोला, जानी बैरागी, अमन अक्षत
- 26 दिसंबर: रोमांचक फिल्मी बातें : अजय देवगन और काजोल।