मंगाया था स्विच अमेजन ने भेज दिया कंडोम, माफी मांगी

रिटेल दिग्गज कंपनी अमेजन ने अपने खरीदारों को 300 पाउंड के निंटेंडो स्विच के बदले कंडोम और रैंडम आइटम जैसे टूथब्रश और टैम्बोरीन भेजने के लिए माफी मांगी है. कंपनी ने शुक्रवार को हुई गड़बड़ी के बाद माफी मांगी है.


वो कहते हैं न कि कॉन्डोम खरीदने में और इस्तेमाल करने में किसी तरह की झिझक नहीं होनी चाहिए... बिलकुल सही बात है. भला सुरक्षा और सेहत से ऊपर और क्या हो सकता है. कॉन्डोम (Condom) के इस्तेमाल को लेकर लोगों में जागरुकता पहले से काफी अधिक बढ़ गई है, लेकिन झिझक फिर भी कहीं न कहीं बची हुई है. शायद यही वजह है कि लोग दुकान पर जाने के बजाए ऑनलाइन ही कॉन्डोम (Condoms Online) मंगा लेते हैं. पर तब क्या हो जब आप मंगाएं तो कुछ और और ऑनलाइन सेलर आपको भेज दे कॉन्डोम... ऐसा ही कुछ हुआ है हाल ही में. रिटेल दिग्गज कंपनी अमेजन (Amazon) ने अपने खरीदारों को 300 पाउंड के निंटेंडो स्विच के बदले कंडोम और रैंडम आइटम जैसे टूथब्रश और टैम्बोरीन भेजने के लिए माफी मांगी है. कंपनी ने शुक्रवार को हुई गड़बड़ी के बाद माफी मांगी है. इसे लेकर ऑनलाइन खरीदारी करने वाले करीब दर्जन भर ग्राहकों ने इस पर निराशा जताई और शिकायत की.