मोबाइल को रात में बिस्तर के पास रखने से सेक्स लाइफ हो रही है खराब, यौन क्षमता पर भी पड़ रहा असर

अध्ययन में पाया गया कि स्मार्टफोन ने 20 से 45 वर्ष की आयु के वयस्कों को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया, जिसमें 60 फीसदी लोगों ने कहा कि फोन ने उनकी यौन क्षमता को प्रभावित किया है.


स्मार्टफोन ज्यादा इस्तेमाल करने से हमारे मन की स्थिति तो प्रभावित हो ही रही है, अब इसका असर लोगों के यौन जीवन पर पड़ने की बात भी सामने आई है. एक नए अध्ययन की रिपोर्ट में यह बात कही गई है. मोरक्को के कासाब्लांका में शेख खलीफा बेन जायद अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय हॉस्पिटल के यौन स्वास्थ्य विभाग ने खुलासा किया है कि अध्ययन में शामिल किए गए लगभग 60 फीसदी लोगों ने स्मार्टफोन के कारण अपने यौन जीवन में आई समस्याएं स्वीकार की हैं. मोरक्को वर्ल्ड न्यूज की गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा गया है कि अध्ययन में शामिल किए गए सभी 600 प्रतिभागियों के पास स्मार्टफोन थे और इनमें से 92 फीसदी लोगों ने इसे रात में उपयोग करने की बात स्वीकार की. उनमें से केवल 18 फीसदी लोगों ने अपने फोन को बैडरूम में फ्लाइट मोड में रखने की बात कही.