संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सदन में मुद्दा उठा 'रेप इन इंडिया' का, लेकिन इस मुद्दे की गंभीरता पर नहीं बल्कि एक दिन पहले एक चुनावी रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस भाषण को लेकर जिसमें उन्होंने कहा था कि "नरेंद्र मोदी ने कहा था- मेक इन इंडिया. लेकिन अब आप जहां भी देखो... अब मेक इन इंडिया नहीं... रेप इन इंडिया है.
शुक्रवार को इसी मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा होता रहा और बार बार इसे स्थगित किया जाता रहा.
'मेक इन इंडिया' एक सरकारी परियोजना है जिसका उद्देश्य देश को दुनिया का विनिर्माण केंद्र यानी मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाना है.
नरेंद्र मोदी की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के कई सांसदों ने राहुल गांधी पर 'भारत का अपमान' करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी यह बोली लोगों को भारत में महिलाओं के रेप के निमंत्रण के रूप में ली जा सकती है, साथ ही उन्होंने मांग की कि वो अपने इस बयान के लिए माफ़ी मांगें.
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि गांधी परिवार का ये बेटा कहता है कि आओ हिंदुस्तान में रेप करो. क्या राहुल यह कहना चाहते हैं कि हिंदुस्तान का हर व्यक्ति रेप करना चाहता है. बीजेपी के सांसदों ने मांग की कि राहुल अपनी टिप्पणी के लिए माफ़ी मांगें.