नागरिकता संशोधन बिल क्या भारत और बांग्लादेश के बीच फूट की वजह बनेगा?- नज़रिया


बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमिन ने अपना भारत का दौरा रद्द कर दिया है.


उनका भारत नहीं आने को नागरिकता संशोधन बिल यानी कैब से जोड़ कर देखा जा रहा है और यह कहा जा रहा है कि विरोध में बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने ऐसा फ़ैसला लिया है.


यहां स्पष्ट करना ज़रूरी है कि बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमिन भारत बाइलैटरल विजिट पर नहीं बल्कि मल्टीलैटेरल विजिट पर आ रहे थे.


वो किसी कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे थे और उस कार्यक्रम का विषय कुछ और था.


एक समाचार एजेंसी के मुताबिक विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन ने अपना दौरा रद्द करने की वजह देश के अंदरूनी हालात को बताया है.


उन्होंने यह भी कहा है कि उनके राज्य मंत्री और विदेश सचिव देश में नहीं हैं, ऐसे में उनका भारत आना संभव नहीं है.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी कहा कि बांग्लादेश के विदेश मंत्री के भारत न आने को नागरिकता संशोधन बिल यानी कैब से जोड़ना ठीक नहीं है.