निर्भया के माता-पिता की अपील पर सुनवाई टली


दिल्ली के पटियाला हाईकोर्ट ने 2012 निर्भया गैंगरेप मामले में निर्भया के माता-पिता की अपील पर सुनवाई 18 दिसंबर तक के लिए टाल दी है.


निर्भया के माता-पिता ने इस मामले में चारों दोषियों को तत्काल फाँसी दिए जाने की अपील की थी.


अदालत ने कहा कि वो उनकी अपील पर सुप्रीम कोर्ट में एक दोषी की ओर से दायर पुनर्विचार याचिका की सुनवाई पूरी होने के बाद ही विचार करेगा.


इससे पहले 29 नवंबर को इस मामले की सुनवाई कर रहे अतिरिक्त सेशन जज सतीश कुमार अरोड़ा ने वारंट जारी कर चारों दोषियों को 13 दिसंबर शुक्रवार को पटियाला कोर्ट में पेश किए जाने का आदेश दिया था.


लेकिन शुक्रवार को न्यायाधीश अरोड़ा ने कहा, "मेरे विचार में हमें सुप्रीम कोर्ट का इंतज़ार करना चाहिए जहाँ 17 दिसंबर को एक समीक्षा की सुनवाई होनी है."