भगवानपुर प्रखंड में के पंडित के रामपुर मध्य विद्यालय में वोट करने के लिए कतार में खड़े मतदाता। इलेक्शन
भगवानपुर प्रखंड में के पंडित के रामपुर मध्य विद्यालय में वोट करने के लिए कतार में खड़े मतदाता।
इलेक्शन
भगवानपुर व नौतन में सबसे अधिक, तो बसंतपुर में कम हुई वोटिंग, बुजुर्गों ने भी निभाई भूमिका
| सीवान ;;;पैक्स प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के लिए पहले चरण में सोमवार को हुए चुनाव में वोट के लिए कुछ एक बूथों को छोड़कर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। वोट देने के लिए बुजुर्ग मतदाताओं ने भी अपनी भागीदारी निभाई। सबसे अधिक भगवानपुर और नौतन में मतदान 46 प्रतिशत हुआ, जबकि सबसे कम बसंतपुर प्रखंड में 36 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार झा ने बताया कि सभी बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया, किसी भी बूथ पर चुनाव रद्द नहीं किया गया। चुनाव संपन्न होते ही सभी उम्मीदवारों का भाग्य बैलेट बॉक्स में बंद हो गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि पहले चरण की काउंटिंग मंगलवार को हो जाएगी। द्वितीय चरण में प्रखण्ड महराजगंज, दरौंदा, लकड़ीनबीगंज एवं पचरुखी में 11 दिसम्बर को चुनाव निर्धारित है। जबकि चतुर्थ चरण में आंदर, रघुनाथपुर, हुसैनगंज, सिसवन और हसनपुरा में 13 दिसंबर को मतदान होना है।
बसंतपुर प्रखंड में चार पैक्स अध्यक्षों के लिए हुआ 36% मतदान
बसंतपुर/रघुनाथपुर| बसंतपुर प्रखंड के चार पैक्स अध्यक्षों के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल के मतदान सम्पन्न हुआ। कही से भी किसी प्रकार से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। वही शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए दिनभर प्रशासन पुलिस बल के साथ गस्त करते रहे। वही मतों की गणना मंगलवार को सुबह आठ से बसंतपुर उच्च विद्यालय में किया जाएगा। वहीं भगवानपुर में सबसे अधिक 46 प्रतिशत मतदान हुआ।
पहले चरण में बॉक्स में बंद हुए मतों की मंगलवार को की जाएगी गिनती
शंकरपुर पैक्स में 85 वर्षीय वोट डालते सूचित सिंह। मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करती महिला मतदाता।
रघुनाथपुर में 78 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल, फैसला करेंगे 19,859 मतदाता, नौ पंचायतों में पैक्स चुनाव 13 दिसंबर को
रघुनाथपुर| प्रखंड क्षेत्रो में नव पंचायतों में पैक्स चुनाव में 78 उम्मीदवारों को सिम्वल मिलते ही पंचायत में चुनाव का ताल ठोका है। बिडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि 13 दिसम्वर को पैक्स चुनाव होना तय है। चुनाव के सभी प्रतिक्रिया पुरी कर ली गई है। इस चुनाव में नव पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 28 उम्मीदवारों ने मैदान में डटे है। इस उम्मीदवारों ने अपनी अपनी जीत के लिए डफली बजाते दिखते है। मिश्रा ने बताया कि बडुआ पंचायत से उपेन्द्र सिह को मोतिया का माला, उदय नारायण सिंह को ब्लैकबोर्ड, केश्व रंजन पटेल को किताब व राजन कुमार सिंह को ईट, दिघवलिया पंचायत से उपेन्द्र मिश्रा को मोतियो का माला, वर्तमान पैक्स अध्यक्ष सह उम्मीदवार नागेन्द्र मिश्रा को ब्लैकबोर्ड, टारी पंचायत से योगेन्द्र भगत को मोतियो का माला, विकास कुमार को ब्लैकबोर्ड व श्याम नारायण यादव को किताब, रघुनाथपुर पंचायत से प्रमोद कुमार को मोतियो का माला, मुन्ना अंसारी को ब्लैकबोर्ड व राज किशोर यादव को किताब, फुलवरिया पंचायत से राजेश पान्डेय को मोतियो का माला, राजेश कुमार कुशवाहा को ब्लैकबोर्ड व शिव शंकर प्रसाद को किताब, निखतीकला पंचायत से अजय प्रताप सिह को मोतियो का माला व सुरेन्द्र सिह को ब्लैकबोर्ड, गभीरार पंचायत से अरूण कुमार को मोतियो का माला, इमाम हसन अंसारी को ब्लैकबोर्ड, विनोद कुमार चौहान को किताब, सभापति सिह को ईट, गोपीपतियाव पंचायत से योगेन्द्र सिह को मोतियो का माला, श्रीकृष्णा सिह को ब्लैकबोर्ड, कडसर पंचायत से अनिता देवी को मोतियो का माला , उपेन्द्र सिह को ब्लैकबोर्ड, रवि रंजन सिह को किताब, सुनिता देवी को ईट व हरेराम यादव को पुल प्रतिक आवांटीक की गई है। जबकि बडुआ पैक्स में 2105 मतदाता, दिघवलिया पैक्स में 1315मतदाता, टारी पैक्स में 1393 मतदाता, रघुनाथपुर पैक्स में 2889, फुलवारिया पैक्स में 2611, निखतीकला पैक्स में 2555, गभीरार पैक्स में 3385, गोपीपतियाव पैक्स में 2006 व कडसर पैक्स में 2993 मतदाता है। जबकि नव पैक्स के कुल 21, 452 मतदाताओं ने नव पैक्स अध्यक्ष व 50 पैैैक्स समिति के सदस्यों के भाग्य का फैसला करेंगे।
नौतन में बूथ नंबर नंबर तीन पर मतदान करती महिला मतदाता और मौजूद मतदानकर्मी।
नौतन में वोटिंग के लिए घर-घर जाकर मतदाताओं को बुलाया गया
नौतन| नौतन प्रखंड क्षेत्र के 9 पंचायतों में से 6 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्यों का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। खास यह रहा कि पिछले चुनाव की भांति इस बार के चुनाव में मतदाताओं में उत्साह देखने को नहीं मिला। कई इलाकों में चुनाव प्रतिनिधियों द्वारा मतदाताओं को घर-घर जाकर बुलाकर लाते हुए देखा गया। स्थिति यह रही कि सुबह दस बजे तक पांच प्रतिशत मतदान होने की प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार द्वारा पुष्टी की गई। 12 बजे तक 36 प्रतिशत मतदान हुआ था।
उल्लेखनीय है कि नौतन में 6 पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए चौदह प्रतिनिधि चुनाव मैदान में खड़े थे, जिनके भाग्य का फैसला मतदान पैटी में बंद हो गया । मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी मतदान केंद्रों के पीठासीन पदाधिकारी बसंतपुर के लिए मतदान पेटियों के साथ रवाना हो गये, जहाँ मंगलवार को मतगणना होगी। विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तत्पर दिखा। मतदान केंद्रों पर भ्रमण के दौरान सीवान एसडीपीओ जितेंद्र पाण्डेय ने मिडिया से कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है । कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तैद है। कुल मतदान 46.16 प्रतिशत हुआ।
दरौंदा में बुधवार को डाले जाएंगे वोट
दरौंदा| दूसरे चरण में दरौंदा के 12 पैक्सो में होने वाले चुनाव की तैयारियां प्रशासन के द्वारा कर लिया गया हैं। बुधवार को सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी चौकसी रहेगी। मतदान के तत्काल बाद मतपेटिकाओं को प्रखंड स्तर पर निर्धारित गणना स्थल पर लाया जाएगा। जहां कड़ी चौकसी के बीच मतों की गणना का कार्य कराया जाएगा। प्रखंड के 12 पैक्सों में कोथुआ सारंगपुर, शेरही, कोडारी कलां, हड़सर, मड़सरा, पांडेपुर, बालवंगरा, जलालपुर, पकवलिया, रसुलपुर, रुकुंदीपुर, करसौत में वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 28 हजार 024 मतदाता 45 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी मंगलवार को ही पहुंच जाएंगे और अपना योगदान देंगे। बुधवार को बैलेट बॉक्स व मतपेटिका से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। दोपहर बाद 3 बजे मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना कार्य में तैनात किए गए कर्मी गणना का कार्य प्रारंभ करेंगे। मतदान व मतों की गणना के लिए पूर्व में ही कर्मियों को प्रशिक्षित करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। इनमें से एक पैक्स पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व 96 सदस्य पद के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं।
तीसरे चरण के लिए 13 दिसंबर को वोटिंग
सीवान| तीसरे चरण के चुनाव में नामांकन वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए 92 उम्मीदवार मैदान में है। गुठनी प्रखंड के 7 पैक्सों के लिए 23 अध्यक्ष पद के लिए एवं सदस्य पद के लिए 107 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। प्रखंड में 29 मतदान केन्द्रों पर 17818 मतदाता चुनाव में मतदान करेंगे। दरौली प्रखंड के 8 पैक्सों के लिए 22 अध्यक्ष पद के लिए एवं सदस्य पद के लिए 120 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। प्रखंड में 37 मतदान केन्द्रों पर 23708 मतदाता चुनाव में मतदान करेंगे। मैरवा प्रखंड के 5 पैक्सों के लिए 14 अध्यक्ष पद के लिए एवं सदस्य पद के लिए 67 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। प्रखंड में 20 मतदान केन्द्रों पर 11807 मतदाता चुनाव में मतदान करेंगे। जबकि जीरादेई प्रखंड में 33 अध्यक्ष पद के लिए एवं सदस्य पद के लिए 142 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
भगवानपुर में 46 % मतदाताओं ने किया मतदान
भगवानपुर हाट| प्रखंड क्षेत्र के दस पैक्स का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्वक माहौल में सम्पन्न हो गया।मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से लोग कतार में लगे रहे। वही मतदान के प्रति मतदातओं उत्साह देखा गया।मतदान में महिला व बुजुर्ग मतदाता मतदान करते देखे गए।प्रशासन की ओर से चुनाव को शांतिपूर्ण कराने की पूरी तरह से चाक चौबन्ध ब्यवस्था की गई थी।सभी मतदान केंद्रों बल तैनात रहे। जबकि सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर सीओ युगेश दास,थानाध्यक्ष विपिन कुमार लगातार पैटरॉलिंग करते देखे गए। किसी भी मतदान केंद्र से अप्रिय घटना की सूचना नही है। दस पैक्स अध्यक्ष पद के 25 उम्मीदवारों का भाग्य बक्से में बंद हो गया। 18188 मतदाताओं में से 46% अपने मताधिकार का प्रयोग किया।आरओ सह विडिओ डॉ अभय कुमार ने बताया कि चुनाव के बाद मंगलवार को मतों की गिनती की जाएगी। मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना बसंतपुर उच्च विद्यालय में सुबह आठ बजे से किया जाएगा।
सिसवन में 61 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
सिसवन| प्रखंड क्षेत्र के नव पैक्सों में होने वाले चुनाव में सदस्य के लिए 61 निर्विरोध निर्वाचित किए गए। सदस्य पद के लिए कुल 97 लोगों ने नामांकन दर्ज कराया था। जिनमें से चार के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए। सात ने नामांकन पत्र वापस ले लिया। प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार सिसवा कलां से चार, रामपुर से 10, बखरी से 8, भीखपुर से नव व चैनपुर से एक को सदस्य के लिए निर्विरोध घोषित किया गया है। सिसवा कला, भीखपुर व चैनपुर में सदस्य के कुछ पदों के लिए चुनाव लड़े जाएंगे। घुरघाट से आठ, रामगढ़ से 8, ग्यासपुर से सात व सिसवन से 6 निर्विरोध हुए हैं।