पेट्रोल का रेट एक साल बाद फिर 75 रुपए प्रति लीटर पहुंचा, एक महीने में 2.30 पैसे महंगा



  • इससे पहले 24 नवंबर 2018 को पेट्रोल 75.25 रुपए के स्तर पर था

  • बीते एक महीने में पेट्रोल का रेट सिर्फ एक बार कम हुआ


नई दिल्ली. पेट्रोल का रेट दिल्ली में सोमवार को 5 पैसे बढ़कर 75 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया। पिछले साल 24 नवबंर के बाद पहली पर पेट्रोल इस स्तर पर पहुंचा है। डीजल का रेट 10 पैसे बढ़कर 66.04 रुपए हो गया। तेल कंपनियां पिछले 15 दिनों में क्रूड के औसत रेट और रुपया-डॉलर एक्सचेंज रेट के औसत के हिसाब से हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय करती हैं।


मेट्रो शहरों में पेट्रोल



































शहररविवार को रेट (रुपए/लीटर)सोमवार को रेट (रुपए/लीटर)बढ़ोतरी
दिल्ली74.95755 पैसे
कोलकाता77.6277.675 पैसे
मुंबई80.6080.655 पैसे
चेन्नई77.9277.975 पैसे

मेट्रो शहरों में डीजल



































शहररविवार को रेट (रुपए/लीटर)सोमवार को रेट (रुपए/लीटर)बढ़ोतरी
दिल्ली65.9466.0410 पैसे
कोलकाता68.3568.4510 पैसे
मुंबई69.1769.2710 पैसे
चेन्नई69.7069.8111 पैसे

पेट्रोल के रेट में 9 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच एक बार कटौती को छोड़ लगातार इजाफा हो रहा है। बीते एक महीने में पेट्रोल 2.30 रुपए महंगा हो चुका। सितंबर में सऊदी अरामको के प्लांट पर ड्रोन हमले के बाद दो हफ्ते में ही पेट्रोल 2.50 रुपए महंगा हो गया था, हालांकि उसके बाद रेट नीचे आ गए, लेकिन 9 नवंबर से फिर बढ़ोतरी शुरू हो गई।