प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग नहीं हुई तो पति को लगने लगा किसी के साथ संबंध रहे हैं, क्या करूं?

पहली बार सहवास के दौरान मेरे प्राइवेट पार्ट से खून नहीं निकला। मुझे थायरॉइड भी है। अब मेरे पति मुझ पर विश्वास नहीं कर रहे। उन्हें लगता है कि मेरा पहले किसी के साथ फिजिकल रिलेशन रहा है। मैं क्या करूं?



जवाब: पहली बार सहवास करते वक्त खून निकलना ही चाहिए, यह जरूरी नहीं। हाइमन (पर्दा या झिल्ली) खेलकूद में भी टूट सकती है। कई बार ज्यादा एक्सर्साइज के दौरान भी यह टूट जाती है। आपके पति इस गलतफहमी के शिकार हैं कि पहली बार सहवास के वक्त हर औरत के प्राइवेट पार्ट से खून निकलना ही चाहिए। इस गलतफहमी से निकालने के लिए सबसे पहले उन्हें इस सवाल का जवाब पढ़वा दें। इसके बाद भी अगर न मानें तो पति को किसी अच्छे काउंसलर के पास ले जाएं। सच तो यह है कि थायरॉइड से हाइमन का कुछ भी लेना-देना नहीं है। डॉक्टर ने थायरॉइड को काबू में रखने के लिए जो दवाई लिखी है, उसे नियमित तौर पर जरूर लें।