राहुल गांधी ने कहा, ''एक क्लिप है, जिसमें नरेंद्र मोदी दिल्ली को रेप कैपिटल कह रहे हैं. मुख्य मुद्दा ये है कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह ने नॉर्थ ईस्ट को जलाया है. अब ध्यान उस मुद्दे से भटकाने के लिए नरेंद्र मोदी और बीजेपी मेरे ऊपर ये सब कह रहे हैं. मैं आपको बताता हूं कि मैंने क्या बोला था.
- नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मेक इन इंडिया होगा. हमने सोचा कि अखबारों में मेक इन इंडिया, मेक इन इंडिया दिखाई देगा.
- लेकिन अब जब हम अख़बार खोलते हैं तो हमें रेप इन इंडिया दिखाई देता है. बीजेपी शासित एक भी राज्य नहीं है, जहां औरतों का रेप नहीं होता है.
- उन्नाव में बीजेपी विधायक ने महिला का रेप किया. लड़की की गाड़ी का एक्सीडेंट करवाया. नरेंद्र मोदी ने न एक शब्द कहा और न ही कार्रवाई की.
- देखिए मोदी जी हिंसा का प्रयोग करते हैं और हिंसा फैलाते हैं. आज पूरे हिंदुस्तान में हिंसा हो रही है.''