KYC कराने के लिए अब नहीं जाना होगा बैंक! RBI ने बदला सबसे बड़ा नियम


रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मास्टर केवाईसी (KYC) गाइडलाइन्स में संशोधन किया है. यानी अब केवाईसी की प्रक्रिया मोबाइल विडियो बातचीत के आधार पर हो सकेगी.


नई दिल्ली. RBI ने की KYC से जुड़े नए नियम की घोषणा, अब विडियो के जरिए बैंक अपने ग्राहकों की केवाईसी (नो योर कस्टमर) कर सकेंगे. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मास्टर केवाईसी (KYC) गाइडलाइन्स में संशोधन किया है. यानी अब केवाईसी की प्रक्रिया मोबाइल विडियो बातचीत के आधार पर हो सकेगी. केंद्रीय बैंक द्वारा रेगुलेट किए जाने वाले बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC), वॉलेट सर्विस प्रोवाइडर्स और अन्य वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों के लिए यह बड़ी राहत की बात है. दूरदराज के इलाकों में रहने वाले ग्राहकों को अब आसानी होगी और खर्च भी घटेगा. इसके अलावा, केंद्रीय बैंक ने आधार और अन्य ई-दस्तावेजों के जरिए ईकेवाईसी और डिजिटल केवाईसी की सुविधा दी है.

चुनिंदा देशों में ही है यह सुविधा
आरबीआई के इस कदम से भारतीय बाजार उन चुनिंदा बाजारों में शामिल हो गया है जहां नियमों में संशोधन कर विडियो केवाईसी को मंजूरी दी गई है. केवाईसी नियमों में संशोधन के आरबीआई नोटिफिकेशन के मुताबिक केंद्रीय बैंक ने विडियो आधारित कस्टमर आइडेंटिफिकेशन प्रॉसेस(VCIP) को ग्राहक अनुमति आधारित वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पेश किया है ताकि कस्टमर्स की पहचान करना आसान हो सके.