वाराणसी पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, CAA हिंसा के पीड़ितों से करेंगी मुलाकात


प्रियंका यहां नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) विरोधी प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार कुछ लोगों से मुलाकात करेंगी. साथ ही वे मासूम चंपक की मां से भी करेंगी मुलाकात.


वाराणसी. कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचीं. प्रियंका यहां नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) विरोधी प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार कुछ लोगों से मुलाकात करेंगी. सूत्रों के मुताबिक, उनका सिविल सोसायटी के कुछ लोगों और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) के कई छात्रों से भी मुलाकात का कार्यक्रम है.

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि प्रियंका गांधी अपने कुछ घंटों के प्रवास के दौरान उस दुधमुंही बच्ची की मां से भी मुलाकात कर सकती हैं जिन्हें बेनियाबाग इलाके में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार किया गया था.
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ वाराणसी के बेनियाबाग में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान दुधमुंही बच्ची के माता-पिता सहित 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. महमूरगंज के शिवाजीनगर निवासी एकता और रवि की सवा साल की बच्ची चंपक कई दिनों तक परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ रही. बाद में एकता को रिहा कर दिया गया.


प्रियंका गांधी उस छात्र से भी मिलेंगी जिसने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मंच से डिग्री लेने से मना कर दिया था. छात्र रजत सिंह ने अपने साथियों की गिरफ्तारी के विरोध में डिग्री लेने से इनकार किया था.