इसे कहते हैं बर्थडे बाथ: मॉडल ने बाथरूम में रोमांटिक अंदाज में मनाया जश्न, लोग बोले- सब परफेक्ट है

Olivia D Buckland Photos हॉलीवुड एक्ट्रेस, मॉडल और टीवी पर्सनालिटी ओलिविया बकलैंड Olivia D Buck 26 साल की हो गईं हैं. एक दिन पहले ही उनका जन्मदिन था. Love Island की इस जानी मानी एक्ट्रेस ने ख़ास अंदाज में जन्मदिन मनाया. ओलिविया ने अपने एक्टर पति एलेक्स बोवेन के साथ बर्थडे बाथ लेकर जन्मदिन का जश्न मनाया. ओलिविया ने अपने पति के साथ बाथटब में नहाकर जश्न मनाया. पति के सामने एक अलग बाथटब में बैठीं ओलिविया ने न्यूड फोटोग्राफी भी कराई. इस फोटो में वह बैकलेस दिख रही हैं. ओलिविया के इस अंदाज की इंग्लिश मीडिया में खूब चर्चा है. Love Island में एक्टिंग के बाद दोनों ने 2018 में शादी की थी. ओलिविया अपने पति के साथ इससे पहले भी सार्वजनिक तौर पर बेहद हॉट और बोल्ड अंदाज में नज़र आ चुकी हैं. अब उन्होंने अपने बर्थडे पर बाथरूम में रोमांटिक होने के दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं.