नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में राम मंदिर ट्रस्ट पर बयान दिया। मोदी ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का फैसला लिया गया।
इसके लिए ट्रस्ट बनाने का फैसला लिया गया। मोदी ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम से ट्रस्ट बनाया जाएगा।
यह ट्रस्ट दिव्य मंदिर और भव्य मंदिर पर फैसला लेगा। मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार राम मंदिर का निर्माण होगा।
सुप्रीम कोर्ट ने 9 फरवरी तक ट्रस्ट के गठन और मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन देने का निर्देश दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 एकड़ जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी जाएगी।
67.03 एकड़ भूमि ट्रस्ट को हस्तांतरित की जाएगी। प्रधानमंत्री के इस ऐलान के बाद संसद में 'जय श्रीराम' के नारे लगे।