Valentine’s Day 2020: वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) की पूरी दुनिया में धूम होती है. लव बर्ड्स इसे रोमांस करने का दिन समझते हैं. एक-दूसरे से कई वायदे करते हैं और तोहफे देते हैं.
प्यार और तोहफों के बीच वे इस दिन को सेक्स से भी जोड़ते हैं. हालांकि इस पर खुलकर बात नहीं होती. क्या वैलेंटाइन पर प्यार जताने का मतलब है सेक्स करना?
2010 में जर्नल ऑफ फैमिली साइकोलॉजी में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि जो कपल सेक्स के लिए शादी तक इंतजार करते हैं वो शादी से पहले सेक्स करने वाले कपल की तुलना में सेक्स की गुणवत्ता के मामले में ज्यादा खुशहाल होते हैं.
अगर आप पार्टनर के साथ डेट कर रहे हैं, लेकिन आप दोनों के बीच सेक्सुअल संबंध नहीं है तो आप खुलकर जिंदगी का आनंद ले सकते हैं. इससे पार्टनर के प्रेग्नेंट होने का खतरा नहीं रहता. एक अनुमान के मुताबिक कंडोम के इस्तेमाल के बावजूद 15 फीसदी मामले में लड़कियां प्रेगनेंट हो जाती हैं. साथ ही आपको यह समझने में आसानी होती है कि आपका पार्टनर क्या चाहता है. आपका प्यार केवल फिजिकल अट्रेक्शन भर नहीं है.